देहरादून। शनिवार सुबह गंगा में नहाते समय तेज धारा में फंसकर दिल्ली का युवक डूब गया। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने उसकी तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।  किन्तु अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
लक्ष्मण झूला के इंस्पेक्टर रवि सैनी ने बताया कि शनिवार सुबह लक्ष्मण झूला के बॉम्बे घाट पर नहाने पहुंचे दिल्ली के चार पर्यटकों में शामिल एक पर्यटक गंगा में बह गया है। एसडीआरएफ की टीम ने युवक को तलाशने के लिए गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया है, लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है। उन्होंने कहा कि गंगा में बहने वाले पर्यटक की पहचान अर्चित कपूर निवासी शाहदरा दिल्ली के रूप में हुई है।

उत्तराखंड